शिमला (निस) :
कोरोना संक्रमण भले ही देश भर में कहर बरपा रहा है और हिमाचल में भी कोरोना की स्थिति लगातार विस्फोटक बनी हुई है तथा हर रोज मौतों और कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे बंद नहीं करेगा। यही नहीं प्रदेश में घूमने आने वालों के लिए किसी तरह के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी नहीं होगी। इसके विपरीत हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम राज्य में घूमने आने वाले पर्यटकों को अपने होटलों में 30 प्रतिशत तक की छूट देगा। जानकारी के मुताबिक पर्यटन विकास निगम ने ये फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उस घोषणा के बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार पर्यटकों के लिए राज्य के दरवाजे बंद नहीं करेगी।