बीबीएन (निस) :
दून हल्के के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने ग्राम पंचायत मानपुरा व ग्राम पंचायत नंदपुर में 1 करोड़ 25 लाख रुपए के विकास के कार्यों का शिलान्यास किया। भाजपा दून मंडल के महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान ने बताया कि विधायक ने आज जो शिलान्यास किये उनमें 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाला रोतांवाला पुल भी है। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि दून की सभी मुख्य सड़कों का क्रमबद्ध ढंग से पक्का किया जाना प्रस्तावित है।