बीबीएन, 27 सितंबर (निस)
दून हलके के तहत ग्राम पंचायत गोयला के उप गांव पैंद-बागी के 30 परिवार बरसात में टूट चुकी सड़क का दंश झेल रहे हैं। आलम यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी जोखिमभरा है।
उल्लेखनीय है कि गोयला से पट्टा जाने वाली सड़क से बाएं एक लिंक रोड दो साल पहले इस गांव के लिए बनाया गया था। वार्ड पंच मीरा देवी, धनीराम, रामेश्वर गर्ग, सुरेश कुमार गर्ग, राजकुमार, विनय कुमार, देवीलाल व नरेश ने बताया कि स्थानीय निवासी भगवान दास ने अपनी जेब से दस हजार रुपये खर्च कर इसकी मुरम्मत करवाई थी व नाले पर एक कच्ची पुली लगाई थी जो कि बरसात के कारण बह गई और लोगों का मुख्य सड़क से सम्पर्क टूट गया। अब वह स्वयं इस सड़क की मुरम्मत करवाने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि यह गांव पंचायत के अंतिम छोर पर है। बरसात में सड़क पर लगाई अस्थाई पुली पानी के तेज बहाव से ढह गई है व सड़क पर जगह-जगह खड्ढे पड़ चुके हैं। इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है। जन प्रतिनिधियों से बार-बार आग्रह करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, नतीजतन लोगों व स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क नजदीक के स्टेशन गोयला व पट्टा को जोड़ती है लेकिन सड़क की हालत ठीक न होने से आवाजाही करना खतरनाक है।
“मामला संज्ञान में है। कोरोना के चलते विधायक निधि रुक गई थी। अब इस सड़क की मुरम्मत के लिए राशि जारी की जाएगी।”
-परमजीत सिंह पम्मी, विधायक, दून