मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वालीबाल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी किन्नू स्कूल की दिव्यंका

रामपुर बुशहर,30 दिसंबर (हप्र) उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, किन्नू की छात्रा दिव्यंका का चयन प्रदेश की स्कूली अंडर-19 वॉलीबाल टीम में हुआ है। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्यंका इससे पूर्व एथलेटिक्स में...
Advertisement

रामपुर बुशहर,30 दिसंबर (हप्र)

उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, किन्नू की छात्रा दिव्यंका का चयन प्रदेश की स्कूली अंडर-19 वॉलीबाल टीम में हुआ है। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्यंका इससे पूर्व एथलेटिक्स में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुकी हैं। अब वह वॉलीबाल में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 6 जनवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना दमखम दिखाएंगी। कोचिंग कैंप में जाने से पहले किन्नू स्कूल में इस प्रतिभावान छात्रा को स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। दिव्यंका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के डीपीई दुर्गा प्रसाद व स्कूल के शारीरिक शिक्षक राकेश खाची को दिया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments