मॉक ड्रिल कर जांची आपदा प्रबंधन की तैयारी
चंबा, 30 मई (निस)
जिला प्रशासन चंबा के निर्देशानुसार उपमंडलाधिकारी भटियात पारस अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम कालिघर (काली माता मंदिर के पास), लाहडू में भूस्खलन की स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षित निकासी के लिए मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आपदा के दौरान जनसाधारण और विभिन्न विभागों की तत्परता, समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता को परखना था।
इस मॉक ड्रिल में लोक निर्माण विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड, आपदा मित्र योजना के प्रशिक्षित स्वयंसेवक और टास्क फोर्स के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। सूचना मिलते ही सभी संबंधित टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
एसडीएम पारस अग्रवाल ने पूरे अभ्यास की निगरानी की और विभागों के बीच समन्वय की सराहना की। उन्होंने स्थानीय जनता से आपदा के समय शांत और सतर्क रहने तथा प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया।