बीबीएन, 23 फरवरी (निस)
जल भंडारण योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 8 से 10 लाख लीटर जल ग्रहण क्षमता की 150 जल भंडारण संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। वन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही चलाई जा रही इस योजना में 100 करोड़ पर खर्च किए जा रहे हैं। यह जानकारी दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाना के गांव धर्मपुर में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे बांध के शिलान्यास अवसर पर दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने दी। उन्होंने कहां की बढ़ती जनसंख्या के इस दौर में प्राकृतिक संसाधन सीमित होते जा रहे हैं इसलिए वर्तमान में जल, जंगल व जमीन का संरक्षण प्रत्येक नागरिक का परम दायित्व है।