शिमला (हप्र)
देश की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में से एक हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िला की किन्नर कैलाश यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। मृतक श्रद्धालु की पहचान दिल्ली निवासी चंद्र (24) के रूप में हुई है। किन्नर कैलाश यात्रा अधिकारिक तौर पर 16 से 31 अगस्त तक आयोजित होती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं का 21 सदस्यीय दल शनिवार को किन्नर कैलाश यात्रा पर रवाना हुआ था। ये श्रद्धालु दिल्ली, बिहार और अन्य राज्यों के बताए जा रहे हैं। पार्वती कुंड के पास फंसे इन श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है। उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर किन्नर कैलाश की यात्रा को 1 सितंबर को बंद कर दिया था परन्तु दिल्ली के 21 लोगों के ट्रुप ने किन्नर कैलाश की यात्रा गुपचुप तरीके से की जिसमें एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।