शिमला, 30 दिसंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए वेरियेंट ओमीक्रोन के कारण नई बंदिशें लग सकती हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग नई बंदिशें लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना बंदिशें लगाने को लेकर गंभीर है क्योंकि जिला प्रशासन फिलहाल अपने स्तर पर बंदिशें लगाने में आगे नहीं आए हैं। ऐसे में प्रदेश में ओमीक्रोन का खतरा लगातार बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने नई कोरोना बंदिशें लगाने का खाका तैयार कर लिया है और 5 जनवरी को प्रस्तावित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में इन बंदिशों पर फैसला हो सकता है। प्रदेश में ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं है लेकिन पहले क्रिसमस और अब नए साल के मौके पर प्रदेश में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़ के चलतें ओमीक्रोन की दस्तक का खतरा बढ़ गया है। हअभी तक ओमीक्रोन के एक से अधिक मामले की पुष्टि हुई लेकिन संक्रमित महिला ठीक हो चुकी है लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरियेंट के प्रदेश में दो मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीच जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों व चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा था लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में फिलहाल कोई सख्ती नहीं दिख रही है और यहां घूमने पर्यटक बेखौफ बिना मास्क तथा अन्य सावधानियों के बिना घूम रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि प्रदेश को आमीक्रोन के खतरे से बचाना है तो बंदिशें लगानी ही होंगी।
कोरोना के 65 नये केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आज 65 नये मामले मिले जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। आज सर्वाधिक 26 मामले कांगड़ा जिले में मिले। इसके अलावा शिमला में 21, कुल्लू में 5, सोलन में 4, मंडी और हमीरपुर में 3-3 और ऊना, सिरमौर और बिलासपुर में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। कोरोना से आज शिमला जिला में एक मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में अबतक 3858 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। प्रदेश में आज 35 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए।