शिमला, 23 सितंबर (हप्र)।
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांगड़ा जिले के शाहपुर बाजार को फोरलेन सड़क के कारण उजड़ने से बचाने के लिए कोई सर्वसम्मत हल निकाला जाएगा। विधानसभा में नियम-62 के तहत विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शाहपुर बाजार में फोरलेन की अलाइनमेंट बदली गई है। पहले बाजार में 900 मीटर का फ्लाईओवर बनना था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यहां फ्लाईओवर न बनाने का निर्णय लिया है। इस कारण यहां बाजार उजड़ने का खतरा पैदा हो गया है।