बीबीएन, 3 मार्च (निस)
बीबीएन में काफी दिनों तक अमन शांति के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। बुधवार को प्राथमिक पाठशाला बरोटीवाला की एक अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। बरोटीवाला प्राथमिक पाठशाला की एक अध्यापिका के पति जो पंचकूला में रहते हैं, दो दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन यह अध्यापिका हर रोज पंचकूला से बरोटीवाला स्कूल आती रही। मंगलवार को प्राथमिक पाठशाला के प्रभारी अध्यापक ने इस अध्यापिका को भी कोरोना टैस्ट करवाने को कहा जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को आई। बुधवार सुबह जैसे ही स्कूल में अध्यापिका की पॉजिटिव रिपोर्ट का पता चला तो स्कूल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। उधर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला के प्रधानचार्य डॉ अक्षत ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व महाविद्यालय का एक ही कॉम्प्लेक्स है इसलिए एहतियात के तौर पर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व बरोटीवाला महाविद्यालय को भी 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय ठाकुर ने ने बताया कि स्कूल काम्प्लेक्स को सेनिटाइज करवाकर अध्यापिका के सम्पर्क में आने वालों के भी टेस्ट करवाये जायेंगे। पॉजिटिव अध्यापिका को होम कवारंटाइन रहने को कहा गया है।