शिमला, 3 जनवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश में आज कई महीनों बाद आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। राज्य में आज एक ही दिन में कोरोना के 137 नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि एक मरीज की कोराना से मौत हो गई। प्रदेश में आज सर्वाधिक 43 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गये। इसके अलावा सोलन में 17, ऊना में 16, शिमला में 15, बिलासपुर में 10, हमीरपुर में 9, चंबा और कुल्लू में 8-8, मंडी में 7, लाहौल स्पिति में 2 तथा किन्नौर और सिरमौर में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 621 हो गई है। कोरोना से हमीरपुर जिला में एक मरीज की मौत हो गई।