ज्ञान ठाकुर/निस
शिमला, 5 मई
हिमाचल में सरकार ने 6 मई की रात से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान कृषि और अन्य नागरिक कार्य जारी रहेंगे। राज्य में परिवहन निगम की बसें चलेंगी। औद्योगिक प्रतिष्ठान भी खुले रहेंगे। हिमाचल में सभी दफ्तर और बाजार बंद रहेंगे। कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम से काम करेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। हिमाचल में बाहर से आने वालों के लिये आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी अन्यथा उन्हें क्वारंटाइन किया जायेगा। वहीं, 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई है और छात्रों को सीबीएसई पैट्रर्न पर पदोन्नत किया जाएगा। 12वीं की हिमाचल बोर्ड की परीक्षाएं अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी हैं।