जेल वार्डर प्रशिक्षुओं का दीक्षांत समारोह आयोजित
धर्मशाला, 3 मई (ट्रिन्यू) हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में जेल वार्डर मूलभूत प्रशिक्षण के चतुर्थ दस्ते का दीक्षांत परेड समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें 87 जवान पासआउट हुए। इनमें 75 पुरुष व 12 महिला शामिल हैं। समारोह...
Advertisement
धर्मशाला, 3 मई (ट्रिन्यू)
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में जेल वार्डर मूलभूत प्रशिक्षण के चतुर्थ दस्ते का दीक्षांत परेड समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें 87 जवान पासआउट हुए। इनमें 75 पुरुष व 12 महिला शामिल हैं। समारोह में संजीव रंजन ओझा, महानिदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली। दीक्षांत परेड समारोह में अरविन्द चौधरी, पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह, विकास भट्टनागर, जेल अधीक्षक जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला, संजीव रंजन ओझा, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रशिक्षुओं को संविधान के अनुसार कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलवाई गई।
Advertisement
Advertisement
×