बीबीएन, 23 अगस्त (निस)
लघु उद्योग भारती बद्दी के हुए चुनाव विवादों में घिर गए हैं। लघु उद्योग भारती के अधिकांश सदस्यों ने इस चुनाव पर सवाल उठाते हुए इसको अंसवैधानिक करार दिया है और नए सिरे से चुनाव कराने की चेतावनी दी है। यहां जारी प्रेस बयान में निवर्तमान अध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि वो वर्तमान में अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं, लेकिन उनको इस कार्यक्रम की सूचना नहीं थी। चुनाव की प्रक्रिया के लिए 15 दिन का समय होता है। राणा ने कहा कुछ लोग अपनी तानाशही दिखाकर संगठन पर कब्जा करना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे। उन्होने आरोप जडा कि कल के चुनाव में 350 सदस्यों में बद्दी इकाई के दर्जन भर सदस्य भी नहीं पहुंचे और अधिवेशन में सिर्फ बरोटीवाला व नालागढ़ इकाई के सदस्यों का बोलबाला था और बद्दी के चंद लोग हाजिर थे। वरिष्ठ सदस्य दीपक सिंह चंदेल ने कहा कि वो मनमर्जी व धक्केशाही से इतने आहत हैं कि वो इस मुद्दे पर कोर्ट में जाने पर विचार कर रहे हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लोकतंत्र का सम्मान हो। वरिष्ठ सदस्य दीपक सिंह चंदेल ने कहा कि वो मनमर्जी व धक्केशाी से इतने आहत हैं कि वो इस मुददे पर कोर्ट में जाने पर विचार कर रहे हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लोकतंत्र का सम्मान हो। गोपाल सिंह ने कहा कि हम इतने बडे संगठन के संस्कारित सदस्य है फिर भी अमर्यादित हो रहे हैं। हरीश शर्मा ने प्रदेश महासचिव पर निशाना साधा और कहा कि जब बीबीएनआईए अपने अधिवेशन का 15 दिन का नोटिस देती है तो आपने क्यों नहीं दिया? विचित्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव गलत हैं और रद्द होने ही चाहिए।