बीबीएन, 22 जून (निस)
नालागढ़ प्रशासन की ओर से शूलिनी मेले को लेकर एक व्यक्ति से चंदा लेने के लिए एसडीएम औरर अधिवक्ता के साथ हुए विवाद को लेकर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कड़ा रोष प्रकट किया है। अधिवक्ता बुधवार को कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम से कहा कि वह इस घटना को लेकर या तो अधिवक्ताओं से बार एसोसिएशन में आकर माफी मांगें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व अध्यक्ष सेवा सिंह ने कहा कि अधिवक्ता साहिल जंडे अपने ग्राहक के साथ एसडीएम कार्यालय में मैरिज प्रमाण पत्र लेने गए तो एसडीएम ने कथित रूप से उनके मुवक्किल को शूलनी मेले के नाम पर 11 सौ रुपये की पर्ची काटने को कहा। इस पर उसने कहा कि अभी उसके पास पांच सौ रुपये हैं।
उन्होंने अारोप लगाया कि एसडीएम ने कहा कि पर्ची कटवाने के बाद ही मैरिज प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इस बारे में बार एसोसिशन नालागढ़ ने एक ज्ञापन कार्यवाहक एसडीएम निशा आजाद को सौंपा। कार्यवाहक एसडीएम निशा आजाद ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अधिवक्ताओं के साथ एसडीएम के साथ निजी मामला था। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।