शिमला, 25 सितंबर (हप्र)
सोलन जिले में स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज व विश्वविद्यालय में बच्चों से वसूली जाने वाली फीस को लेकर अनियमितताओं के आरोपों की सरकार जांच करवाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सदन में इसका एेलान करते हुए कहा कि शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी मामले की जांच करेगी। विधानसभा में सोमवार को विधायक राजेश धर्माणी ने इस मामले को उठाया था।
धर्माणी ने सदन में कहा कि इस विश्वविद्यालय में स्टेट कोटे को कम कर दिया गया है जिसे 50 फीसदी किया जाना चाहिए। इसके साथ मैनेजमेंट कोटे में फीस वसूली को लेकर कई तरह की अनियमितताएं है। कई बच्चों से मैनेजमेंट कोटे में ज्यादा फीस वसूली जाती है। यदि उसका विरोध किया जाए तो उनको एडमिशन नहीं मिलती है या फिर जो वहां पर पढ़ रहे हैं, उनके विरोध करने पर बच्चों को फेल करने की धमकी दी जाती है। विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल ने काला अंब के एक संस्थान का मामला उठाते हुए कहा कि वहां बच्चों को सरकार की स्कॉलरशिप नहीं मिलने से थर्ड सेमेस्टर में बैठने नहीं दिया जा रहा है जिस पर सरकार कदम उठाए। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि दोनों मामलों में सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि एमएमयू विश्वविद्यालय में जियोलॉजिकल सर्वेक्षण भी करवाया जाएगा। इसके अलावा तीनों प्राइवेट आयुर्वेदिक कॉलेजों को लेकर भी संज्ञान लिया जाएगा।