Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बीबीएन को सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक हब बनाने को प्रतिबद्ध : हर्षवर्धन चौहान

बीबीएन, 6 जुलाई (निस) उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में सरकार हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने को प्रयासरत है। इस दिशा में सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए सरल...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बीबीएन उद्योग संघ के नए अध्यक्ष राजीव अग्रवाल कार्यभार संभालते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन, 6 जुलाई (निस)

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में सरकार हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने को प्रयासरत है। इस दिशा में सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए सरल नीति बनाई जा रही है। हर्षवर्धन चौहान बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ उद्योग संघ किशनपुरा में एक संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि सरकार बीबीएन सहित राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र प्रदेश की आर्थिकी का हब है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ के लखनपुर में मेडिकल डिवाइज पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिससे 15 हजार युवाओं को रोज़गार मिलेगा। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने एक स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का सपना प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है। बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेन्द्र गुलेरिया और भावी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने सरकार का आभार व्यक्त किया। एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, उप निदेशक उद्योग बद्दी संजय कंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार आहलूवालिया, एसपी नालागढ़ फिरोज़ खान आदि उपस्थित थे।

Advertisement

बीबीएन उद्योग संघ की प्रधानी राजीव अग्रवाल को

Advertisement

बद्दी के उद्योगपति राजीव अग्रवाल बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नए अध्यक्ष होंगे। हिम टेक्नोफोर्ज कंपनी के निदेशक राजीव अग्रवाल का मनोनयन 13 जून को कार्यकारिणी ने कर दिया था लेकिन विधिवत मोहर आमसभा में लगी। राजीव अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया का स्थान लेंगे। महासचिव पद एक बार फिर यशवंत गुलेरिया के खाते में गया है, वहीं सलाहकार के रूप में शैलेश अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे। बीबीएनआईए की आमसभा की बैठक संगठन के चुनाव अधिकारी आईजेएमएस सिद्धू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन के महामंत्री वाईएस गुलेरिया ने दो साल कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और कोषाध्यक्ष ने वित्तीय रिपोर्ट पढ़ी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि वो संगठन में सबको साथ लेकर चलेंगे और सरकार से लंबित मुद्दे हल करवाएंगे।

Advertisement
×