मंडी, 20 अप्रैल (निस)
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर औट टनल में निजी बस और एक ट्राले में टक्कर होने से 16 लोग घायल हो गए। घायलों को मंडी और कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए एनएच पर जाम भी लगा रहा। वहीं, पुलिस ने निजी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे में घायल हुए 16 लोगों से 11 को नंगवाई पीएचसी में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि तीन घायलों को कुल्लू अस्पताल और दो को जोनल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार एक निजी बस कुल्लू की तरफ जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे एक ट्राले के साथ बस की टनल के पास टक्कर हो गई, जिसमें 16 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर औट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नगवाई पहुंचाया।
हादसे में घायलों में गोविंद सिंह गांव लोहारडा बालू, ललिता देवी कुफरी पद्धर, केशव राम गांव दोहरी नाल, राम लाल गांव सनवाल बैजनाथ जिला कांगड़ा, अमर चंद गांव उखल धार बालू औट, तारा चंद गांव उहड़ी बालू औट, सुदामा गांव नगवाई, चेरिंग गांव शांग मनाली, सुनीता गांव बजौरा भुंतर, मीनू गांव शुरड भुंतर, नीतू गांव सैन मुहल्ला सदर मंडी, राज कुमार गांव टकोली पनारसा मंडी, अनिता देवी गांव देवखान कोट औट, किशोरी लाल गांव कशल पंजाई बालीचैकी मंडी, राजेंद्र सिंह फतेह सिंह गांव नरौश भुंतर और अंकित डडवाल गांव नरौश भुंतर जिला कुल्लू को चोटें आई हैं।