सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार ने नड्डा के आरोपों को बताया निराधार
शिमला, 21 अप्रैल (हप्र) मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि सरकार सोलन के नालागढ़ में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य तेजी से कर रही है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय...
शिमला, 21 अप्रैल (हप्र)
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि सरकार सोलन के नालागढ़ में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य तेजी से कर रही है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा प्रदेश सरकार पर मेडिकल डिवाइस पार्क पर ताला लगाने और भ्रष्टाचार जैसे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि इस पार्क के निर्माण से हिमाचल को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो और प्रदेश के हित सुरक्षित रहें, इसी सोच से राज्य सरकार ने पार्क के लिए केंद्र से प्राप्त 25 करोड़ रुपए ब्याज सहित लौटाए हैं।
नरेश चौहान ने सोमवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले दस सालों से जगत प्रकाश नड्डा भाजपा और केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर हैं। जिसकी सभी को खुशी है क्योंकि छोटे पहाड़ी क्षेत्र से कम ही लोगों को इस स्तर पर पहुंचने के अवसर मिलते हैं। लेकिन इस बात का खेद है कि इसके बावजूद आज हिमाचल में एक भी ऐसी बड़ी परियोजना या कार्य हमारे सामने नहीं है जिनका श्रेय हम जगत प्रकाश नड्डा या केंद्र सरकार को दे पाये।
नरेश चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार नाम लेकर बताए कि हिमाचल सरकार में कौन भ्रष्ट है। वह तथ्यहीन बयानबाजी अवश्य कर सकते हैं लेकिन प्रमाण नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिकल डिवाइस पार्क में 130 करोड़ रुपए के कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।

