मंडी, 11 अप्रैैल (निस)
मंडी नगर निगम का पहला मेयर व डिप्टी मेयर आज तय हो जाएगा, भले ही इसकी विधिवत घोषणा मंगलवार को रखे गए नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नियमानुसार की जाने वाली कार्रवाई के दौरान ही होगी। शपथग्रहण के बाद यदि हाउस में तीन चौथाई पार्षद मौजूद रहते हैं तो उसी दिन मंडी शहर को अपना पहले मेयर में डिप्टी मेयर मिल जाएगा जिसका कार्यकाल ढाई साल होगा। यदि तीन चौथाई हाजिरी नहीं हुई तो यह औपचारिकता चार दिन बाद निभाई जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यूं तो मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कोविड 19 महामारी को लेकर समीक्षा व अन्य कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं मगर माना जा रहा है कि मुख्य मुद्दा तो मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए सर्व सहमति बनाना है। नई बनी नगर निगम के 15 वार्डों में से 11 में भाजपा की जीत हुई है। मेयर पद रोटेशन अनुसार पहले ढाई साल के लिए अनुसूचित जाति के पार्षद को मिलेगा। भाजपा के पास अनसूचित जाति के चार पार्षद हैं।
‘धर्मशाला में भाजपा का होगा महापौर ’
धर्मशाला (एजेंसी) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि धर्मशाला नगर निगम में 2 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन मिलने के बाद उसे बहुमत हासिल हो गया है, जिससे पार्टी को अपना महापौर बनाने में मदद मिल सकेगी। धर्मशाला में भाजपा को 17 में से आठ सीटें मिली हैं और बहुमत से उसे एक सीट कम पड़ गई। कांग्रेस को पांच सीटें मिली हैं, जबकि चार सीटों पर निर्दलीय जीते हैं। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि भाजपा को महापौर और उपमहापौर निर्वाचित कराने के लिए पूरा समर्थन मिल गया है।