शिमला, 26 सितंबर (हप्र)
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि एशियाई खेलों के लिए चीन को भारत के हर खिलाड़ी को वीजा देना चाहिए था। चीन का यह व्यवहार अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। अनुराग ठाकुर आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जी-20 बैठक के दौरान भी भारत को आंखें दिखाने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बावजूद अरुणाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बैठकों का सफल आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि इकनॉमिक कॉरिडोर बहुत बड़ा संदेश है जिसमें भारत, यूएई और यूरोप आपस में जुड़े हैं। महिला आरक्षण विधेयक को लेकर प्रश्न के उत्तर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक वर्ष 2024 में इसलिए लागू नहीं हो सकता क्योंकि इसके लिए पुनर्सीमांकन आयोग की सिफारिशें आना बाकी है। इसके लिए नए जनगणना आंकड़े भी चाहिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बताए कि आपदा में कितना पैसा लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना इंतजार किए मदद के रूप में 4 किस्तों में 862 करोड़ रुपए दिए।
अंतरिक्ष सेक्टर में स्टार्टअप को किया आमंत्रित
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा वर्ग को सूचना प्रौद्योगिकी की ओर आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से अंतरिक्ष सेक्टर में स्टार्टअप योजना को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने गेयटी थिएटर में आयोजित नौवें रोजगार मेले के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 110 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए। सांसद सुरेश कश्यप व डॉ. सिकंदर कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं राज्य डाक सेवा के अध्यक्ष बिशन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।