धर्मशाला, 7 जनवरी (निस)
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शुक्रवार को कांगड़ा जिले का दौरा करेंगे। वे पौंग झील में प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे और पौंग बांध भी जा सकते हैं। याद रहे जिले के पौंग झील में बर्ड फलू से मरे पक्षियों को लेकर हाई अलर्ट जारी है और इलाके को सील कर मीट-मच्छी और मुर्गा और अंडे की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने 55 लोगों की टीम बनाकर पौंग झील भेजी है। यह टीम अभी भी काम कर रही है। टीम को पीपीई किट व जरूरी दवाइयां मुहैया करवा दी गई हैं।