Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्यमंत्री ने दभोटा में रखी ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र की आधारशिला

बीबीएन, 5 फरवरी (निस) मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नालागढ़ तहसील के दभोटा में उत्तर भारत के पहले एक मेगावाट क्षमता के ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि 9.04 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू , विधायक हरदीप सिंह बावा के साथ बुधवार को नालागढ़ के दभोटा में उत्तर भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र की आधारशिला रखते हुए।-निस
Advertisement

बीबीएन, 5 फरवरी (निस)

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नालागढ़ तहसील के दभोटा में उत्तर भारत के पहले एक मेगावाट क्षमता के ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि 9.04 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ऑयल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को एक वर्ष की समयावधि के भीतर इस परियोजना को पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को मार्च, 2026 तक देश के प्रथम हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि दभोटा हरित ऊर्जा संयंत्र प्रदेश की नवीकरणीय ऊर्जा की सतत यात्रा में मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रयासों से यह नवाचार पहल अक्षय और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हिमाचल को अग्रणी रूप से स्थापित करेगी।

Advertisement

इस अवसर पर विधायक हरदीप सिंह बावा, विधायक राम कुमार चौधरी, विधायक संजय अवस्थी और विधायक विनोद सुल्तानपुरी, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष विशाल चम्बयाल, हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड शिवम प्रताप सिंह, इंडियन ऑयल लिमिटेड के सीएमडी डॉ. रंजीत रथ, उपायुक्त मनमोहन शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×