शिमला, 27 अगस्त (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 73.10 करोड़ रुपये की लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण किए व आधारशिलाएं रखीं। जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत नकरोह खड्ड पर सन्काली से गोलक नगर सम्पर्क सड़क मार्ग पर 1.67 करोड़ रुपये की लागत से बने 73 मीटर लंबे पुल, नाबार्ड के अन्तर्गत बणे-दी-हट्टी से शिवपुर निचला मुबारकपुर सड़क पर 1.70 करोड़ रुपये की लागत से बने 30 मीटर लंबे पुल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर में 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला और 49 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगरेट के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत गगरेट ब्लॉक में शेष घरों के लिए 26.81 करोड़ रूपये की जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 12.07 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली शिवबाड़ी से ध्वाली सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 10.62 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ब्रह्मपुर से भद्रकाली ज्लो-दी-बार चिंतपूर्णी सड़क, भद्रकाली में 8.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गगरेट के भवन, नाबार्ड के अंतर्गत 6.52 करोड़ रुपये की लागत से गगरेट ऊना सड़क पर मावा सिंधियान, संघनाई, घनाड़ी और अम्बोआ खड्ड पर बनने वाले चार पुलों, घनाड़ी में 2.38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तहसील भवन और 1.97 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर के अतिरिक्त भवन की आधारशिलाएं रखीं।
दोगुनी गति से चल रहा विकास का पहिया : अनुराग
हमीरपुर (निस) : केंद्रीय मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 73 करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के अवसर पर कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार के कारण हिमाचल के विकास कार्यों का पहिया दोगुनी गति से चल रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी कल्याणकारी परियोजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इसी क्रम में गगरेट में 73 करोड़ से अधिक के उद्घाटन व शिलान्यास विधानसभा में विकास कार्यों को बल देंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठाये हैं।
विकास के नाम पर गुमराह कर रही सरकार
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बनी और शुरू हुई योजनाओं को अपना बता कर पुरानी पट्टिकाओं को हटा कर अपनी पट्टिकाएं लगा कर भाजपा सरकार लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ रही है। राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा ठियोग के पराला में सब्जी मंडी एवं सी.ए.स्टोर्स, शिलारू में फल एवं सब्जी उप मंडी, रोहड़ू के मेहदली में उप मंडी, ढली में फल एवं सब्जी मंडी के आज किए गए शिलान्यासों पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह सब फल मंडियां पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा इसके निर्माण शुरू किए गए थे और इनके विस्तारीकरण की एक नियमित प्रक्रिया है।
198 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला की ढली सब्जी मंडी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों व बागवानों को लाभान्वित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की 198 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने शिमला जिला के मेंहदली (रोहडू) और शिलारू में 20-20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई फल एवं सब्जी उप-मंडी कुल्लू जिला के बंदरोल में 12.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली नई फल एवं सब्जी उप-मंडी की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने 8.52 करोड़ की लागत से पराला फल एवं सब्जी मंडी के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण और 24.96 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल मंडी परवाणू के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण, फल एवं सब्जी मंडी, ढली के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया, जिस पर 18.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे।