जाति जनगणना मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला : अनुराग ठाकुर
हमीरपुर, 1 मई (निस) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम बताया है।...
Advertisement
हमीरपुर, 1 मई (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम बताया है। अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीसीपीए की बैठक में सामाजिक न्याय से जुड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जो सभी वर्गों के उचित प्रतिनिधित्व और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है। सरकार ने आगामी जनगणना में जाति जनगणना को शामिल कर सर्वसमाज के कल्याण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का संदेश दिया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना को रोका और वोट बैंक की राजनीति करते रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

