बीबीएन, 10 अक्तूबर (निस)
पुलिस थाना बरोटीवाला के अंर्तगत एक पिता ने अपने दामाद और उसके परिजनों पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस थाना बरोटीवाला में दर्ज शिकायत में अजय कुमार सिंह निवासी शिमला ने बताया कि इसकी बेटी पूर्णिमा की शादी 2016 को कुमार गौरव निवासी गांव मोरतर, जिला बेगुसराय बिहार से हुई थी। 2018 से इसकी बेटी और दामाद सेंसीवाला बरोटीवाला में रह रहे थे। साथ ही इसके दामाद का भाई कुमार सौरव भी यहां गांव से नौकरी के लिए अपनी पत्नी ज्योति, बहन प्रीति और 2 बच्चों के साथ उनके दामाद के पास रहने लगा। 14 अगस्त की सुबह इसका दामाद इसकी बेटी पूर्णिमा को अस्पताल में भर्ती कराया। पिता को पता चला कि 13 अगस्त की रात बेटी ने कुछ गोलियां निगल लीं। चंडीगढ़ में 22 अगस्त को इसकी बेटी की मौत हो गई। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।