हमीरपुर, 27 अप्रैल (निस)
भोरंज उपमंडल के अन्तर्गत पट्टा कस्बे में मंगलवार प्रात: सड़क दुर्घटना में एक व्यापारी ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रात: एक आल्टो कार ने व्यापारी को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिस से उक्त व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। नेक लाल चड्ढा (62) पुत्र बंशी लाल चड्डा अपने घर के बाहर रोड साइड अपने घर के बाहर दातुन कर रहा था कि तभी भोटा से जाहु की तरफ आ रही कार ने उक्त व्यक्ति को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि जब टक्कर लगी तो वह उस टक्कर से सड़क पर लगे पैरापिट के ऊपर से करीब 8-9 फीट नीचे मकान की दीवार से टकरा, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।