शिमला (निस) :
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना के सूचना शिक्षा एवं संप्रेषण प्रभाग द्वारा नेशनल प्रोग्राम ‘ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ’ के अंतर्गत प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नीले आकाश के लिए स्वच्छ हवा दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं जिससे कई तरह की बीमारियां जैसे दमा, टीबी, हृदय रोग, फेफड़ों इत्यादि का संक्रमण हो सकता है। उन्होंने बताया कि बच्चे, बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाएं इससे ज्यादा प्रभावित होती हैं। उन्होंने बताया कि घरों, वाहनों तथा फैक्टरियों से होने वाले प्रदूषण से आंख, नाक, गले की बीमारियां जैसे खांसी, जुकाम, निमोनिया इत्यादि अधिक होता है। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।