शिमला, 8 सितंबर(हप्र)
हिमाचल प्रदेश में सेब सीज़न जहां चरम पर है, वहीं सेब बागवानी को लेकर राजनीति भी पूरे जोरों पर है। बीते दिनों शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में एक बागवान द्वारा अपने सेब नाले में बहा दिए जाने के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से उस पर जुर्माना लगाने के बाद यह राजनीति ज्यादा गरमा गई है। भाजपा ने सरकार के इस कदम को बागवानी विरोधी करार दिया है। भाजपा के जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बागवानों को धमका रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जुर्माने का निर्णय वापस नहीं लिया तो भाजपा कार्यकर्ता एक लाख रुपये एकत्र कर बागवान को सौंपेंगे। वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक है, भाजपा राजनीति कर रही है।