धर्मशाला, 11 अप्रैल (एजेंसी)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि धर्मशाला नगर निगम में 2 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन मिलने के बाद उसे बहुमत हासिल हो गया है, जिससे पार्टी को अपना महापौर बनाने में मदद मिल सकेगी। धर्मशाला में भाजपा को 17 में से आठ सीटें मिली हैं और बहुमत से उसे एक सीट कम पड़ गई। कांग्रेस को पांच सीटें मिली हैं, जबकि चार सीटों पर निर्दलीय जीते हैं। भाजपा ने दावा किया है कि दो निर्दलीय पार्षद उसके खेमे में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को महापौर और उपमहापौर का चुनाव होगा। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा, मैंने शनिवार को धर्मशाला में आठ भाजपा पार्षदों और दो निर्दलीय पार्षदों के साथ नगर निगम में महापौर और उप महापौर के पदों के बारे में चर्चा की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को महापौर और उपमहापौर निर्वाचित कराने के लिए पूरा समर्थन मिल गया है।