
दून हल्के के विधायक परमजीत सिंह पम्मी के साथ दाड़वा पंचायत के ग्रामीण। -निस
बीबीएन, 5 अगस्त (निस)
विधायक परमजीत सिंह ने दाड़वा पंचायत के गांव दाढ़वा, तिमली, गागड़ी, धाव व सन आदि का दौरा कर घर घर जाकर सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही निपटाया किया। विधायक पम्मी ने कहा कि हल्के में करोड़ों के विकास हुए। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी।
बीडीसी चेयरमैन जमुना ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया और महिला शक्तिकरण के लिए अनेक प्रयास किये। जनसंपर्क अभियान में जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, चेयरमैन जमना ठाकुर, बीडीसी सदस्य अमर लाल, पूर्व बीडीसी सदस्य आशा देवी, मंडल उपाध्यक्ष पूर्ण चन्द गुप्ता, बूथ पालक मनोहरलाल, सदस्य पूनम कुमारी, युवा मोर्चा सचिव जयसिंह कार्तिक, बीडीसी सदस्य सुदामा गागुडी, पंचायत प्रधान खेम चन्द ठाकुर, बूथ अध्यक्ष मदनलाल, कृष्ण चंद, भगवान दास, मीरा, मुक्ता व वीरेंदर चौधरी उपस्थित रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें