शिमला, 15 मई (निस)
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव से ठीक पहले लोगों को लुभाने के लिए घोषित शिमला डेवलपमेंट प्लान पर भले ही फुलस्टॉप लगा दिया हो लेकिन सत्ता दल भाजपा भी हार मानने को तैयार नहीं है और इस डेवलपमेंट प्लान के बचाव में उतर आई है। शिमला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है शिमला डेवलपमेंट प्लान पर ग्रीन ट्रिब्यूनल के रुख से कांग्रेस के मन में लड्डू फूट रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार अपना पक्ष मजबूती से रखेगी।
शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा की जा रही बयानबाज़ी पर पलटवार करते हुए भाजपा जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता, शिमला भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, कसुम्पटी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोडका, शिमला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा कि विरोधी दल शिमला डेवलपमेंट प्लान पर एन जी टी के रुख से प्रसन्न नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक फैसला दिया था जिसमे शिमला शहर के लिए डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश सरकार को दिए गए थे।
कांग्रेस की सरकार उस समय ग्रीन ट्रिब्यूनल के सामने सही ढंग से पक्ष रखने में नाकाम हुई और शिमला शहर के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। लेकिन हमारी सरकार ने सभी बातों को ध्यान में रख कर डेवलपमेंट प्लान बनाया है। कांग्रेस अपने कार्यकाल में तो कुछ भी करने में नाकाम रही और अब राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार पहले भी ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गयी है। और इस बार भी शिमला के जनता के हित के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेगी। उन्होंने कहा कि इस प्लान के पीछे भाजपा की मंशा जनकल्याण की है। मेहता ने कहा कि शहरी विकास सुरेश भारद्वाज की देख रेख में शहरों में खासकर शिमला शहर में अनेकों काम हुए हैं।