‘भुट्टो को कुट्टो’ पर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शिमला, 9 अप्रैल (हप्र)
हिमाचल प्रदेश की कुटलैहड़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कुमार भुट्टो को लेकर मुख्यमंत्री की टिप्पणी से पार्टी बिफर गई है। भाजपा ने कुटलैहड़ के बंगाणा में एक जनसभा में मुख्यमंत्री द्वारा अपने संबोधन में ‘भुट्टो को कुट्टो’ कहने पर आपत्ति जताई है। भाजपा ने इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग को की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के माध्यम से भाजपा ने निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी है। भाजपा ने आयोग से मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी नेताओं के खिलाफ की जा रही अपमानजनक टिप्पणियों पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। भाजपा के प्रमोद ठाकुर व करण नंदा ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर दो शिकायतें निर्वाचन आयोग को भेजी हैं। करण नंदा ने अपनी शिकायत के साथ मुख्यमंत्री के भाषण के अंश भी संलग्न किए हैं।
भाजपा नेताओं ने निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायतों में मुख्यमंत्री के बयान को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। इन नेताओं ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री ने 6 अप्रैल को कुटलैहड़ के बंगाणा में एक जनसभा में भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कुमार भुट्टो को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान को आचार संहिता की अवहेलना करार देते हुए इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
