शिमला, 4 जनवरी (निस)
पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों के बड़ी संख्या में मरने के मामले में बर्ड फ्लू की दस्तक आ गयी है। डैम में मरे प्रवासी परिंदों में एवियन (एच5एन1) बर्ड फ्लू की पुष्टि भोपाल की प्रयोशाला ने की है। पोंग डैम में अब तक 1700 से ज्यादा विदेशी परिंदों की मौत हो चुकी है। कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने इस बात की पुष्टि के लिये भोपाल से रिपोर्ट का इंतजार था जो आ गयी है और उससे पता चल गया है कि ये बर्ड फ्लू ही है। बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पौंग डैम से लगते क्षेत्रों देहरा, ज्वाली, इंदौरा और फतेहपुर में मीट, मछली और अंडों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही पौंग डैम के 9 किलोमीटर के क्षेत्र को निगरानी जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने पौंग डैम व इससे सटे क्षेत्र में पशुओं को छोड़ने अैर खेतीबाड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है। इस आदेश की अवहेलना करने पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से प्रतिबंधित क्षेत्र में न जाने को कहा है।