शिमला, 25 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद और विश्वविद्यालय कोर्ट के लिए विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों के बीच हुए चुनाव आज सम्पन्न हो गए। कार्यकारी परिषद के लिए गैर शिक्षक कर्मचारियों में से बिपिन कुमार को कार्यकारी परिषद का सदस्य चुना गया। बिपिन कुमार को 375 वोट पड़े जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमारी को 310 और अजय भारद्वाज को केवल 11 मत पड़े। 13 मत अवैध घोषित किए गए। विश्वविद्यालय कोर्ट के लिए हुए चुनाव में 357 वोट हासिल कर बुद्धिराम विश्वविद्यालय कोर्ट सदस्य चुने गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामलाल को 322 और तिलकराज गर्ग को केवल 15 मत पड़े। इस पद पर 15 मत अवैध घोषित किए गए।