हमीरपुर, 13 सितंबर (निस)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने खासमखास विधायक त्रिलोक जंबाल को एक बार पुन: बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। त्रिलोक जंबाल इससे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। त्रिलोक जंबाल जयराम सरकार के समय राजनीतिक सलाहकार के पद पर कार्य कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव 2022 में नड्डा ने अपने गृह क्षेत्र सदर बिलासपुर से सुभाष शर्मा का टिकट काटकर त्रिलोक जंबाल को थमा दिया था और त्रिलोक जंबाल सदर बिलासपुर से विजय हासिल कर विधायक बने। भाजपा आलाकमान ने जंबाल को अब राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनावों में वहां के 17 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया है।
राजस्थान के 17 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त होने के बाद उनका कद पार्टी में और बढ़ गया है। यह भी पता चला है कि टिकट के चाह्वान राजस्थान के कई भाजपा नेताओं ने जंबाल से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। त्रिलोक जंबाल का कहना है कि पार्टी ने जब-जब उन्हें जिम्मेवारी सौंपी, उन्होंने उसे बखूबी निभाया है।