रामपुर बुशहर (निस)
निकटवर्ती निरमंड विकास खंड के अरसू गांव में स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा में गांव शानू निवासी स्वर्गीय तेज राम की पत्नी पिन्खी देवी को शाखा प्रबंधक राजीव साहनी व बैंक के स्टाफ ने उनके पति की दुर्घटना में हुई मौत के बाद जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए की रकम बीमा दावा के रूप में प्रदान की। बैंक शाखा प्रबंधक राजीव साहनी ने बताया कि तेज राम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।