बद्दी पुलिस ने पकड़ा चिट्टा, पंजाब के दो युवक गिरफ्तार
बद्दी पुलिस की स्पेशल सेल एक्स टीम ने हररायेपुर में पंजाब के दो युवकों से चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ रविवार को पुलिस जिला बद्दी की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार...
Advertisement
बद्दी पुलिस की स्पेशल सेल एक्स टीम ने हररायेपुर में पंजाब के दो युवकों से चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ रविवार को पुलिस जिला बद्दी की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों, जशनप्रीत सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) तथा सिमरन सिंह निवासी गुरदासपुर (पंजाब) को धर दबोचने मे सफलता प्राप्त की है। जो उपरोक्त दोनों आरोपी मोटरसाइकिल (एचपी12पी-4164) पर सवार होकर क्षेत्र हररायपुर में चिट्टा/हेरोइन बेचने का कार्य करते रहे थे। तलाशी के दौरान पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स के अंदर रखे एक काले रंग का पोलिथीन लिफाफा के अंदर से 22.35 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Advertisement
Advertisement
×

