होशियारपुर (निस) :
गत रात अज्ञात चोरों ने गांव राजपुर भाईयां में स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक की शाखा में स्थित ए.टी.एम. मशीन को तोड़ कर नकदी चोरी करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच शुरू कर दी। बैंक के मैनेजर दविंदर कुमार ने बताया कि ए.टी.एम मशीन को तोड़ने की कोशिश के बारे में जानकारी उन्हें सुबह करीब 8 बजे मिली। उन्होंने बताया कि मशीन को तोड़ने में असफल रहने के कारण चोर नकदी चोरी नहीं कर सके।