Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेडिकल कॉलेज में जल्द लागू होगी एंटीबायोटिक पॉलिसी

नाहन, 5 अप्रैल (निस) हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में जल्द ही एंटीबायोटिक पॉलिसी लागू होगी। इस पॉलिसी को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नाहन, 5 अप्रैल (निस)

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में जल्द ही एंटीबायोटिक पॉलिसी लागू होगी। इस पॉलिसी को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इंफेक्शन से ग्रस्त मरीजों को सिर्फ वही असरदार दवाई लिख पाएंगे, जिससे मरीज के ठीक होने की संभावना शत-प्रतिशत हो। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एक कमेटी बनाने जा रहा है, जिसमें फार्मा, क्लीनिकल और माइक्रोबायोलॉजी विभागों के सदस्यों को शामिल किया गया है। इस पॉलिसी के निर्माण के बाद डॉक्टर मरीजों को अलग-अलग दवाइयां नहीं लिख पाएंगे। सिर्फ वही दवाई मरीज को देनी होगी, जो पॉलिसी के अंतर्गत आती हो।

Advertisement

मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पाठक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन की हुई हॉस्पिटल इन्फेक्शन कंट्रोल कमेटी में कुछ कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें सबसे अहम फैसला एंटीबायोटिक पॉलिसी को लेकर किया गया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल इन्फेक्शन कंट्रोल कमेटी ने पाया कि अस्पताल में कई तरह के मरीज आते हैं, जिनमें इन्फेक्शन के मामले भी अलग-अलग होते हैं। ऐसे मरीजों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए कई बार ऐसी दवाइयां भी लिखी जाती हैं, जिनका असर मरीज पर नहीं होता। इसको ध्यान में रखते हुए कमेटी की एंटीबायोटिक पॉलिसी बनाने की सहमति बनी।

Advertisement
×