शिमला, 28 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। कुपवी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुपवी में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने बलघार में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने की घोषणा की। उन्होंने कोठी-हलोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने पशु औषधालय पुलबाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा चौपाल के गडाला में हैलीपेड के निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 180 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं के किए गए लोकार्पण तथा शिलान्यास क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगे तथा विकास को नए आयाम देंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने प्रथम निर्णय में वृद्धजनों के लिए पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में पात्र परिवारों को 3.25 लाख घरेलू गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत 2.07 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिवारों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं तथा लगभग 17 हजार व्यक्ति इस योजना के तहत पंजीकृत हैं।
आज प्रदेश में 32 आक्सीजन प्लांट
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री तथा अन्य राज्यों ने की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गत लगभग 50 वर्षों तक प्रदेश तथा केंद्र में सत्ता में रही है। उन्होंने कहा कि लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रदेश में केवल 2 आक्सीजन संयंत्र थे जबकि आज प्रदेश में 32 आक्सीजन संयंत्र है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के आरम्भ में प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मामला प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया तथा प्रदेश के लिए पी.एम. केयर के तहत तुरन्त 500 नए वेंटिलेटर प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 1000 से अधिक क्रियाशील वेंटिलेटर उपलब्ध है।