शिमला, 10 अक्तूबर (निस)
भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पिति के रंगरीक में शीघ्र ही हवाई पट्टी का निर्माण किया जा सकता है। केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को लिखे पत्र में रंगरीक में हवाई पट्टी के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाने और इस मामले को आगे बढ़ाने को कहा है। गौरतलब है कि राज्यपाल ने इसी साल 27 जुलाई को एक पत्र लिखकर चीन के साथ लगी हिमाचल की सीमा पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने तथा लाहौल स्पिति में हवाई पट्टी के निर्माण व सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा हेलीपैड बनाने का आग्रह किया था।
जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि जनजातीय जिले किन्नौर के पूह तक डबल लेन सड़क बनाई जाएगी। इसका निर्माण केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। राजनाथ सिंह ने अपने पत्र में प्रदेश सरकार को संबंधित मंत्रालय से ये मामले तुरंत उठाने को कहा है ताकि इस सड़क के लिए बजट का प्रावधान किया जा सके। पत्र में कुंजम दर्रे से होकर गुजरने वाली सड़क को भी चौड़ा करने की बात की गई है।