एड्स जागरूकता अभियान : रामपुर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान की रैली और नाटिका
विश्व एड्स दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/एमएड संस्थान नोगली ने जागरूकता का व्यापक संदेश देते हुए रामपुर बुशहर बाजार में रैली और नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया। छात्रों की सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ आयोजित यह कार्यक्रम समुदाय में एचआईवी-एड्स से जुड़ी सही जानकारी, सहानुभूति और जिम्मेदारी का संदेश फैलाने का प्रमुख माध्यम बना।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में एचआईवी और एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारियां साझा की गईं। प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्या डा. सीमा भारद्वाज ने ‘पदम पैलेस’ से हरी झंडी दिखाकर किया। संस्थान हर वर्ष विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन करता है, जिसे समाज में एक सराहनीय जन-जागरूकता प्रयास माना जाता है।
संस्थान के अध्यक्ष डा. मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत बनाना है। उन्होंने प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रशिक्षु छात्रों ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से एड्स के लक्षण, बचाव, उपचार और इसके फैलाव के कारणों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की, ताकि समाज में गलतफहमियों को दूर किया जा सके।
प्रधानाचार्या डा. भारद्वाज ने अपने संदेश में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाने वाला यह दिवस एचआईवी संक्रमण और उसके जोखिम के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव व्यक्तिगत ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है और एचआईवी ग्रस्त व्यक्तियों के प्रति भेदभाव के बजाय संवेदना और समर्थन की आवश्यकता है।
संस्थान ने पुन: आश्वस्त किया कि वह शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा। कार्यक्रम में शिक्षक, गैर-शिक्षक और प्रशिक्षु छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
