मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों पर ओल्ड एज होम खोलने की वकालत

हिमाचली वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह
Advertisement

धर्मशाला, 23 अगस्त (निस)

हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में बसे वरिष्ठ हिमाचली नागरिकों के सम्मान में नंगली नजफगढ़ नई दिल्ली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे लगभग 200 वरिष्ठ नागरिकों को समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव साँझा किये की किस तरह उन्होंने हिमाचल प्रदेश से दिल्ली में आकर संघर्ष किया और मेहनत, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के बल पर सफलता हासिल की। इन नागरिकों ने जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल करने के लिए अपनी जन्मभूमि को अलविदा करके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अपनी कर्म भूमि बनाकर अपने सपनों को साकार किया और दिल्ली के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया और दिल्ली में हिमाचल प्रदेश की विशिष्ट पहचान बनाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकाश चंद शर्मा सीएमडी हिम लॉजिस्टिक नई दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों पर ओल्ड एज होम खोलने की वकालत की ताकि वरिष्ठ नागरिक जीवन की सांझ में सुकून और शान्ति के साथ जी सकें। उन्होंने हिमाचल सरकार को बुजुर्गों की देखभाल के लिए एक सरकारी एजेंसी गठित करने की मांग की जोकि बुजुर्गों को स्वास्थ्य सहित सभी सुख सुविधाएँ उपलब्ध करवा सके क्योंकि इन बुजुर्गों के पास पैसा होने के बावजूद गिरती सेहत और कमजोरी की वजह से यह अनेक सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।

Advertisement

उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से दिल्ली राज्य की तर्ज पर तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने की मांग की। हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली के सलाहकार किशोरी लाल शर्मा ने कहा इस यह उनका पहला प्रयास था जो सफल रहा है। उनका संगठन हिमाचली बुजुर्गों से नज़दीकी समवन्य स्थापित रखेगा।

Advertisement
Show comments