बीबीएन, 29 अप्रैल (निस)
बीबीएन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच उपमंडल प्रशासन लगातार एक्सटेंडेड कोविड केयर सेंटर स्थापित करने में जुटा है। इसी कड़ी में करीब 500 बिस्तर की अतिरिक्त व्यवस्था तैयार कर दी है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने एक्सटेंडेड कोविड केयर सेंटर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि प्रशासन ने शुरुआती चरण में इंडोर स्टेडियम बद्दी में, राधा स्वामी सत्संग भवन बद्दी, डिग्री कालेज नालागढ़ व अवस्थी आयुर्वेदिक कालेज में करीब 500 बिस्तर क्षमता के एक्सटेंडेड कोविड केयर सेंटर तैयार कर दिए हैं। इन कोविड केयर सेंटर में मेडिकल , पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी और हर जरूरी सुविधा से इसे लैस किया जाएगा। बीबीएन में कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 900 के करीब जा पहुंचा है।