कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 30 नवंबर
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनावों के प्रभारी एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गुपकार गठबंधन में शामिल अब्दुल्ला मुफ़्ती परिवार द्वारा अपनी विलासिता को बरकरार रखने के लिए जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को कमजोर करने व युवाओं को गुमराह कर उनका भविष्य अंधकारमय करने की करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर आज देश का सबसे खुशहाल प्रदेश होता, मगर मुफ़्ती-अब्दुल्ला परिवार ने अपनी विलासिता को बनाए रखने के लिए प्रदेश के हितों को ताक पर रख यहां लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है। मंत्री ने कहा कि अब्दुल्ला-मुफ़्ती परिवार ने अपनी शानो-शौकत बरकरार रखने के लिए जम्मू कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया, उनके नेतृत्व को ब्लॉक किया, उनके हाथों में पत्थर-बंदूक़ पकड़ाई, उन्हें राजनीति में आने से रोका व उनके भविष्य को अंधकार में धकेला है। मुफ़्ती-अब्दुल्ला परिवार के साथ-साथ कांग्रेस भी उनके इस पाप में बराबर की साझेदार है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र और उसमें लोगों की भागीदारी के प्रति गहरी आस्था है।