रामपुर बुशहर, 25 अगस्त (निस)
निकटवर्ती जिला कुल्लू के शिक्षा खंड निरमंड के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला ढमाह की सातवीं कक्षा की छात्रा आस्था ने ‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’ शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। विद्यालय के अध्यापक रणवीर सिंह ने बताया कि कोरोना काल में शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों की ‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’ के तहत पेंटिंग ऑनलाइन भेजने हेतु संदेश प्राप्त हुआ था। आस्था ने अपनी पेंटिंग बनाकर भेजी जिसे शिक्षक रणवीर सिंह ने विभाग को भेजा। शिक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि अब आस्था चित्रकला प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। आस्था निरमंड के नित्थर क्षेत्र के निन्था गांव की निवासी है।