बीबीएन, 26 फरवरी (निस)
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत ढाणा गांव में एक 32 वर्षीय युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन से अपने ही कमरे में बंद था। वीरवार को साथ के एक किराएदार ने जब युवक को आवाज लगाई तो उसे कोई जवाब नहीं मिला जिस पर उसने कमरे की खिड़की से देखा तो टीवी और लाइट जल रही थी। इस बारे में मकान मालिक को सूचित किया जिस पर पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर युवक का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। मृतक की पहचान पवन कुमार हमीरपुर के रूप में हुई है जो कि बीते 10 सालों से नालागढ़ के ढाणा में एक किराए के मकान में रहता था।