लंबलू में बारिश से दो मंजिला मकान ढहा, कोई हताहत नहीं
हमीरपुर, 8 सितंबर (निस) ग्राम पंचायत लंबलू के अंतर्गत झटवाड़ गांव में गत रात्रि दो मंजिला स्लेटपोश मकान बरसात की वजह से ढह गया। मकान मालिक तिलक राज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इस मकान में रहता था।...
Advertisement
हमीरपुर, 8 सितंबर (निस)
ग्राम पंचायत लंबलू के अंतर्गत झटवाड़ गांव में गत रात्रि दो मंजिला स्लेटपोश मकान बरसात की वजह से ढह गया। मकान मालिक तिलक राज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इस मकान में रहता था।
Advertisement
गनीमत यह हुई के यह खाना खाने के लिए बाहर बैठे थे और तभी यह मकान ध्वस्त हो गया। सूचना पाकर मौका देखने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा भी पहुंचे और उन्होंने तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना देकर वहां पर आगे की कार्रवाई और पीड़ितों को फौरी राहत राशि भी प्रदान करवाई गई।
Advertisement
Advertisement
×

