शिमला, 16 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत की 45 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और आधारशिला रखी। जयराम ठाकुर ने ऊना में 22 विकासात्मक परियोजनाओं, जिनमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में 1.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पर्यटन व्यापार भवन, 2.43 करोड़ से बनगढ़ के आईआरबी परिसर में निर्मित 12 टाइप-2 क्वाटर्ज़, 2.57 करोड़ रुपये से निर्मित 12वीं गृह रक्षा वाहिनी भवन, 2.06 करोड़ से निर्मित सतर्कता कार्यालय भवन, 2.40 करोड़ से निर्मित पुलिस विभाग के 6 टाइप-2 कवाटर्ज़ का उद्घाटन किया। जय राम ठाकुर ने ऊना में 23 परियोजनाएं, जिनमें 8.80 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ऊना का भवन, गांव झुडोवाल में 89 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहदला में 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले कमरों, देहलां के रायपुर सहरां में 79 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सहायक अभियन्ता कार्यालय एवं आवासीय भवन आदि की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान मुश्किल समय में जिला ऊना ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे लगभग 2.50 लाख हिमाचलवासियों को प्रदेश वापिस लाया गया।
27 दिसंबर को सरकार के कार्यकाल के होंगे 3 वर्ष पूरे
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार इस साल 27 दिसंबर को अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस उपलक्ष्य पर शिमला में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ऊना जिला में विशेष रूप से पिछले तीन वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है।